


अयोध्या।जनपद में आज फिर मिले कोरोना के 6 नए मरीज। एक्टिव कोरोना पाजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर हुई 83। अमानीगंज ब्लॉक के दौरी गांव में एक ही परिवार के मिले चार कोरोना के मरीज। मया ब्लॉक के पौसरा में एक व खुशहालगंज में मिला एक कोरोना मरीज। खुशहालगंज का कोरोना मरीज भर्ती है लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में। बाकी पांच मरीजों को आइसोलेट व गांव को सील करने की तैयारी शुरू।
No comments so far.
Be first to leave comment below.