

लायंस क्लब ने किया ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन का इंस्टॉलेशन
अयोध्याजिलेराज्य July 2, 2020 Times Todays News 0

आज अयोध्या जी लायंस क्लब की ओर से कोविड-19 से लड़ने हेतु सीओ सिटी
कार्यालय एवं दैनिक जागरण कार्यालय में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन का
इंस्टॉलेशन एवं उद्घाटन किया गया ।
सीओ सिटी कार्यालय में उद्घाटन अरविंद चौरसिया के हाथों
से किया गया।
दैनिक जागरण कार्यालय में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन का उद्घाटन
रमा शरण अवस्थी के द्वारा फीता काटकर किया गया ।
इस अवसर पर अयोध्या जी लायंस क्लब के अध्यक्ष लाँयन अशोक गुप्ता ने श्री
अरविंद चौरसिया को और रमा शरण अवस्थी को मोमेंटो देकर सम्मानित
किया ।
लॉयन अशोक गुप्ता एवं सचिव अमित सिंघल ने बताया की कोविड-19 से बचाव हेतु
पूरे जुलाई माह हर बृहस्पतिवार को कम से कम दो ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनों
का वितरण एवं इंस्टॉलेशन शहर के प्रमुख स्थानों पर किया जाएगा ।
संस्था के कोषाध्यक्ष शिव वाधवानी जी के अनुसार आने वाले समय में
अयोध्या जी लायंस क्लब पौधरोपण कार्यक्रम पर भी वृहद स्तर पर कार्य शुरू
करने जा रही है ।
इस अवसर पर लॉयन गौरव आहूजा ,गौरव अग्रवाल, अंकित अरोड़ा ,अमित केसरवानी,
अनूप केसरवानी ,ललित केसरवानी, अंशु अग्रवाल ,वांछित रस्तोगी, अपूर्व
रस्तोगी ,सुमित गुप्ता, आलोक कौशल ,दत्तात्रेय चावला आदि प्रमुख रूप से
मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.