


पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित शहर के प्रतिष्ठित कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए डॉक्टर कनक त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट ने बृहस्पतिवार को नवनिर्मित सरयू इंटरनेशनल स्कूल का लोकार्पण गोसाईगंज के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ( खब्बू) के कर कमलों द्वारा किया गया । लोकार्पण का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ मनोज दीक्षित (कुलपति अवध विश्वविद्यालय) ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन करके किया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय श्रीमती आश्रिता दास (प्रिंसिपल ला-माटीर्नियर स्कूल ) अजय प्रकाश श्रीवास्तव ( ट्रस्टी महर्षि रामायण विद्यापीठ, नोएडा) ने शिलालेख का अनावरण किया।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति क्रमशः रामाशरण अवस्थी (ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण), आनंद चतुर्वेदी (एक्सिस बैंक के सीनियर मैनेजर) के० के० मिश्रा (विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य ),दिनेश मिश्रा, गिरीश पांडे करुणाकर पांडे ,दिनेश पांडे, (एडवोकेट) ,सूर्य प्रकाश पांडे, (अभिभावक संरक्षक )अजीत सिंह बंटी , एवं विवेक तिवारी जी उपस्थित रहें। गणमान्य अतिथियों का स्वागत परंपरागत तरीके से पुष्प गुच्छ देकर एवं बैच लगाकर किया गया। स्कूल के चेयरमैन डॉ संजय तिवारी ने शाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया
स्कूल परिसर को बहुत ही सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया । सम्पूर्ण उद्घाटन कार्यक्रम कोविड-19 के एडवाइजरी के तहत सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कार्यान्वित किया गया। स्कूल की निर्देशिका श्रीमती मधु त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन पेश किया सभी को हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएँ भी दी।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षिकाओं की सराहना की। इस अवसर पर हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सुष्मिता घोष ,श्रीमती अर्पिता मुखर्जी , कोऑर्डिनेटेर सोनल शुक्ला , शालिनी श्रीवास्तव , मिस रितम सिंह,रितु शर्मा,शशि मिश्रा,रितु सेठी, ज्योति शुक्ला, प्रीति सिंह, फरजाना फातमा,महविश रिज्वी,निशा महविश, आरती तिवारी, मेखला आचार्य,तनमीत कौर, ज़माल जेहरा,सना फातमा,श्रुति दूबे,उमा तिवारी एवं,पूजा आहूजा उपस्थित रहीं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.