

समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी 2022 में -प्रदुमन यादव
अम्बेडकर नगरजिले June 23, 2021 Times Todays News 0


तारिक अख्तर
अंबेडकर नगर।समाजवादी द्वारा विधानसभा टाण्डा के मुबारकपुर में विधानसभा नगर ब्लॉक की बैठक आहूत की गई। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न यादव उर्फ बबलू अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।नवनिर्वाचित नगर अध्यक्षों का स्वागत किया गया नगर इल्तिफ़ातगंज के समाजवादी युवजन सभा का नगर अध्यक्ष विनोद यादव, किछौछा नगर के नगर अध्यक्ष गौरव सैनी को नियुक्त किया गया। संचालन विधानसभा अध्यक्ष अदनान खान संचालन गया। इस मौके पर जिला सचिव शिव मोहन यादव जी को एवं समाजवादी युवजन जिला सचिव मो हसीन को नियुक्त किया। इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा महासचिव रोहित बौद्ध ने बताया कि समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न यादव नेतृत्व में समाजवादी जोड़ा जा रहा है। जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव ने बताया कि जनपद के साथ नगर 5 विधानसभा अध्यक्ष एवं 31की जिला कार्यकारिणी कमेटी समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के निर्देश पर नियुक्त कर दी गई है।अतिशीघ्र इन सभी पदाधिकारियों का कैडर कैंप चलाकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी लगाया जाएगा हम सभी नौजवानों को एक लामबंद होकर के 2022 में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है।इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा जिला सचिव रोहित मौर्य अरशद निहाल चंद्रशेखर यादव वरिष्ठ युवा नेता समाजवादी युवजन सभा जिला सचिव राकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.