

एन डी आर एफ ने तहसील शोहरतगढ़ के एसडीएम के साथ, बाढ़ से पूर्व तैयारियो का किया निरीक्षण
जिलेसिद्धार्थ नगर June 23, 2021 Times Todays News 0

उमेश कुमार सिंह
सिद्धार्थ नगर मे कलेक्टर महोदय के पहल पर एन डी आर एफ की टीम को तैनात किया गया है। इस वर्ष के प्रथम मानसून के आगाज को देखते हुए और पिछले वर्षों के बाढ़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारियां शुरू कर दी है, जिसके अंतर्गत जिला सिद्धार्थ नगर में तैनात एन डी आर एफ के टीम ने जिले के प्रत्येक तहसील के अति संवेदनशील एवंम संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेना शुरू कर दिया है, इसी के अंतर्गत आज तहसील शोहरतगढ़ के बाढ़ क्षेत्रों का एन डी आर एफ के टीम कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता ने श्री शिव मूर्ति सिंह एसडीएम से मुलाकात कर जानकारी लिए एवंम शोहरतगढ़ के बाढ़ क्षेत्रो -पकड़ी हवा , सेमरी, खैरी शीतल प्रसाद, टिकट, ताल कुंडा, खैरीघिवहा, नवडीहवा निम्न गांव का दौरा किया तथा गांव के लोगों से बातचीत करके वहां की स्थिति के बारे में जानकारी लिया, और साथ ही साथ कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लोगों को जागरूकता संदेश दिया गया , एवंम बाढ़ से होने वाले समभावित समस्याओं के बारे में जानकारी दीया गया तथा बाढ़ के प्रति जागरूक किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार चौरसिया और रामभरत कुमार उपस्थित रहे |
No comments so far.
Be first to leave comment below.