

पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्य पर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
अयोध्याजिलेराज्य July 2, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाज़ारमवई / पेट्रोलियम पदार्थों की दिनो दिन बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तहसीलदार रुदौली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कीमतें घटाने की मांग की हैं।ज्ञापन में डीजल,पेट्रोल तथा रसोई गैस के दामों में कमी किये जाने की मांग की गई। इस मौके पर पांच सूत्री मांग पत्र तहसीलदार प्रज्ञा सिंह को दिया। पी सी सी सदस्य मुनीर अहमद खां के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में पेट्रोल डीजल, एवं रसोई गैस की पूर्व नियंत्रण प्रणाली लागू करने, भ्रष्टाचार ,महंगाई ,बेरोजगारी पर कारगर रोक लगाने की मांग की गई। मुनीर अहमद खां ने कहा कि विश्व स्तर पर जब कच्चे तेल की कीमतें ऐतिहासिक रूप से न्यूनतम स्तर पर है तब देश मे लगातार पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि हो रही है।भाजपा सरकार ने आम जनता के विश्वास को तोड़ कर आवाम को कमरतोड़ महंगाई दिया है।ज्ञापन देने वालों में युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव रणजीत सिंह,पी सी सी सदस्य करिब करनी,रुदौली नगर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक रूदौलवी, मुजतबा खां ,नैयर , आशीष तिवारी,सुहेल अहमद,मोहम्मद रफीक बफ़ाती, मो0 मसरूर खान, सिराज मुस्तफा, मो0 सद्दाम,मुजम्मिल खान,कृष्णा कौशल,जितेंद तिवारी,मुस्ताक अहमद मो0 वासिफ आदि कांग्रेसी व बुद्धिजीवी शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.