



अयोध्या
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला भाजपा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए योगदिवस का आयोजन करेगी। इन शिविरों पर बूथ तक के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। जिला भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भाजपा सभी मंडलों में मनाएगी इसके लिये जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने संगठन स्तर पर सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को योगदिवस के आयोजन में सम्लित होने की अपील की है । कोरोना संक्रमण कम होने के बाद शुरू होने वाले इस अभियान के तहत योग दिवस 21 जून को सभी मंडलों पर आयोजन किया जाएगा । पार्टी के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से पार्टी वृक्षारोपण जनसेवा का व्रत कार्यक्रम चलाएगी यह कार्यक्रम पंडित श्याम प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस 6 जुलाई तक चलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए 27 जून को प्रत्येक बूथ पर सीमित संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहेंगे और मन की बात सुनकर प्रेरणा लेंगें ।
जिलामीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने बताया है कि कोरोना संक्रमण कम होने के कारण भाजपा ने करीब एक पखवाड़े तक इस बार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मोत्सव पर कई आयोजन किए जाने की योजना है। 21 जून को योग दिवस, 23 जून को बलिदान दिवस,27 जून को पीएम मोदी के मन की बात सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम के मन की बात को सुनने के लिए हरेक बूथ स्तर तक पर सीमित संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। इसमें जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी भी जुड़ेंगे। पौधरोपण अभियान के जरिए भी लोगों को जोड़ा जाएगा जिसके अंतर्गत जिले भर में लाखों वृक्ष लगाने का लक्ष्य पार्टी ने तय किया है ।उन्होंने कहा कि 25 जून को आपातकाल दिवस में बंद हुए लोगों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने जनपदवासियों को योगदिवस की बधाई देते हुए सभी से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए योग करने की अपील की है ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.