


अयोध्या 18 जून / मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त कक्ष में मण्डलीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक हुई। जिसमें मण्डलायुक्त ने कहा कि पूरे मण्डल में सीएनजी वाहन का आम जनमानस के लिए शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जायेगा। इसके लिए अयोध्या में दो, बाराबंकी में दो सीएनजी पम्प स्थापित हो गये है। यहां से नई पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सीएनजी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पेट्रोल की जगह पर सीएनजी किट लगाने की व्यवस्था दे दी गयी है। नया परमिट सीएनजी वाहनों को ही दिया जायेगा तथा जिन वाहनों का परमिट समाप्त हो रहा है वह धीरे धीरे रोड से हटा दिये जायेंगे। मण्डलायुक्त ने कहा कि राजकीय प्राधिकरण के जो आदेश/गाइड लाइन है उसका शत प्रतिशत पालन किया जायेगा तथा नेशनल परमिट प्राप्त वाहनों को जिनकी अवधि समाप्त हो गयी है उसको किसी भी हाल में नवीनीकरण न किया जाय तथा उससे सम्बंधित परमिट को निरस्त किया जाय। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि शासन प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए कटिबद्व है तथा खासतौर पर अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण शहर में इस व्यवस्था को प्रभावी तरह से लागू किया जाय तथा इसकी नियमित चेकिंग हो। इस बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने कहा कि परिवहन विभाग को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकाल को देखते हुये चेकिंग अभियान जारी रखना चाहिए तथा राजस्व बढ़ाने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही किया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस बैठक का कार्यवृत्त शीघ्र से शीघ्र जारी कर सम्बंधित विभागों से अनुपालन करने की कार्यवाही की जाय। इस बैठक में परिवहन विभाग के सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक परिवहन अधिकारी आदि उपस्थित थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.