


अनुज यादव
अंबेडकरनगर– विकास कार्यों की खुल गई पोल मामला अंबेडकर नगर जिले के राम नगर विकास खंड क्षेत्र के रामकोला ग्राम पंचायत है जहां पर शंकरपुर अकेलवा बीर गांव में हल्की बारिश होते हुए गांव में रास्तों पर इतना जलभराव हो गया की आम ग्रामीणों का उस पर चलना दुश्वार है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय तमाम प्रतिनिधि व चुनाव के दिग्गज आकर विकास के बड़े-बड़े दावे करके चले जाते हैं जीतने के बाद दिखाई तक नहीं देते जिसे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है
No comments so far.
Be first to leave comment below.