

बुलेट शोरूम का उद्घाटन
अयोध्याजिले June 18, 2021 Times Todays News 0

गोसाईगंज अयोध्या। स्थानीय नगर में सुरेंद्र पेट्रोल पंप तेजापुर गोसाईगंज चावला राइडर्स प्राइवेट लिमिटेड एनफील्ड बुलेट जो ऑटो मोबाइल्स क्षेत्र की सबसे चर्चित व अग्रणी वाहन रॉयल एनफील्ड बुलेट शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप खब्बू तिवारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वशिष्ठ अतिथि रुप में समाजसेवी राम सागर वर्मा भी उद्घाटन अवसर पर उपस्थित थे। इस मौकेे पर क्षेत्र के लोगो ने उपस्थित होकर शुभकामनाये प्रेषित की । हर्षोउल्लास से पुष्प वर्षा कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक खब्बू तिवारी ने फीता काटा। चावला राइडर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक गिरधारी चावला, गोविंद चावला, गोपाल चावला व पिंकेश चावला ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रगट किया। इस मौके पर ग्राहक काफी उत्साहित नजर आए डीलरशिप के प्रबंधक ने विभिन्न प्रकार के मॉडलों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि उनके पास उपलब्ध बाइकों में बुलेट 350, बुलेट 350 ईएस, बुलेट क्लासिक इंटरसेप्टर हिमालया व कॉन्टिनेंटल आदि मॉडल उपलब्ध है उन्होंने बताया कि ग्राहकों में बुलेट मोटरसाइकिल के प्रति वैसे तो पहले से ही काफी क्रेज रहा है लेकिन गोसाईगंज में शो खोलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । उद्घाटन अवसर पर गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला टाउन इंचार्ज सुनील सिंह यादव, कांस्टेबल मनोज यादव अंकित पांडे अनूप जायसवाल, रामशंकर वर्मा, शिव शंकर वर्मा, हिमांशुु मिश्रा, अवधेश मिश्र, राजेश तिवारी, भाजपा जिला मंत्री शेखर जयसवाल, सभासद प्रशांत गुप्ता, शेखर वर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।
No comments so far.
Be first to leave comment below.