


राजेश मिश्रा
रुदौली/ रुदौली के लोगों को अब बीमारी कि जानकारी के लिए खून की जांच कराने के लिए दूर नहीं जाना होगा। रुदौली नगर के मोहल्ला नवाब बाजार में चरक डायग्नोस्टिक सेंटर का भव्य उद्घाटन डिप्टी सीएमओ (क्षय रोग ) डॉ अजय मोहन ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि रुदौली नगर सहित गांव के लोग अपनी बीमारी से जुड़ी जांच के लिए दूर शहर जाना पड़ता था। दूरी के चलते लोगों को काफी परेशानी होती थी लेकिन इस प्रतिष्ठित जांच सेंटर के खुलने से लोगों को काफी राहत पंहुचेगी। कम से कम खर्च और जल्द से जल्द सटीक रिपोर्ट देना इस सेंटर की प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर राजेश मिश्रा, रविवैश्य, अहमद सलीम, अधिवक्ता मो.तालिब, आशीर्वाद गुप्ता, मो. इब्राहिम खां, मो. इरफान खां, फैजान खान, अरबाज खान, अमन खान आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.