

लंगर का आयोजन
अयोध्याजिले June 17, 2021 Times Todays News 0


जाहिद खां वारसी
अयोध्या । फैजाबाद धार्मिक नगरी अयोध्या स्थित मशहूर दरगाह हजरत शाह इब्राहिम शाह रहमतुल्लाह अलैह हिंदू मुस्लिम एकता एवं भाईचारा के प्रतीक है जहां भारी संख्या में श्रद्धालु/ जायरीन आते हैं दरगाह के खादिम ए खास बाबा जुनैद कादरी व खादिम हाफिज वैश रजा ने जायरीनो के लिए लंगर का आयोजन किया । श्री हाफिज वैश रजा ने बताया कि इसी तरह हर बृहस्पतिवार (जुम्मे रात )को दरगाह पर जायरीनो के लिए लंगर का आयोजन किया जाता है दूसरी तरफ दरगाह हजरत शीश पैगंबर रहमतुल्ला अलेह के खिदमतदार गद्दीनशीन श्री आसिफ फिरदौसी जी ने बताया की बुजुर्गों की दरगाह पर सभी जाति धर्म के लोग आते हैं और वहां से फैज हासिल करते हैं ।
ऐसी ही रौनक फैजाबाद की दरगाह हजरत गुलाब शाह बाबा दरगाह हजरत रहीम शाह बाबा दरगाह हजरत शहीद मर्द बाबा लाल बाग सहित शहर की अन्य दरगाहो पर रही।
No comments so far.
Be first to leave comment below.