

वन महोत्सव पर गोष्ठी व पौधरोपण
जिलेबहराइचराज्य July 2, 2020 Times Todays News 0

आशीष गुप्ता
बहराइच मिहिंपुरवा । वन महोत्सव के अवसर पर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा वन रेन्ज अंतर्गत स्थित ग्राम मझरा निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पैकरमादीन यादव के आवास पर ग्रामीणों को पौधरोपण के लिए जागरूक करने हेतु ककरहा वन रेंज द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ककरहा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी इरफान अंसारी, डिप्टी रेंजर महेंद्र मौर्या,वन दरोगा आलोक मणि तिवारी सहित ककरहा रेन्ज के कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर गोष्ठी के पश्चात प्राथमिक विद्यालय सहजरामपुर्वा में पौधरोपण किया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.