

आस्था की राह में बिछाई गई टाट-पट्टी
अयोध्याजिले June 15, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या में बड़ा मंगलवार को उमड़ी भक्तों की भीड़ के सम्मान में हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर हनुमानगढ़ी तिराहा, एंट्री व एग्जिट गेट तक करीब एक किलोमीटर तक आस्था की राह में टाट-पट्टी बिछाई गई। सुरक्षा के लिए मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे गए। बड़ा मंगल पर्व व बरसात को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के आदेश व एसपी सिटी विजयपाल सिंह के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने यह व्यवस्था कराई। सामाजिक संगठन विश्व रामराज्य महासंघ के सहयोग से कोतवाली अयोध्या पुलिस टीम ने हनुमान गढ़ी में दर्शनार्थियों की सुविधा व कोविड के गाइडलाइन के पालन के लिए टाट – पट्टी बिछाई। श्रृंगारहाट से हनुमान गढ़ी तक के एंट्री व एग्जिट मार्गों तक खास व्यवस्था की गई,इसके अलावा दर्शनार्थियों को सैनिटाइजर स्प्रे करते हुए मास्क भी वितरित किया जा रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.