

कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
अम्बेडकर नगरजिले June 15, 2021 Times Todays News 0

अंबेडकरनगर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं वैक्सीनेशन के विशेष अभियान के संबंध में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद में कोविड वैक्सीनेशन कार्यों में प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि आज कुल 6009 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया तथा जनपद में आज rtpcr-1657 , एंटीजन -1320,tru-naat-4 का सैंपल लिए गए। पॉज़िटिव केस-0 है। कुल पॉज़िटिव रेट 0.90 रही जबकि होम आइसोलेशन में कुल 32 मरीज हैं।आज कुल 7 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। यह सभी मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा , अतिरिक्त उपजिलाधिकारी राम नारायण वर्मा, भरत लाल सरोज,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. के. गुप्ता , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.के. वर्मा,डॉ.आशुतोष सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.