

सर्पदंश से बालक की मौत
अयोध्याजिले June 15, 2021 Times Todays News 0

आसिफ शेख
रुदौली-अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सरैठा गांव मे लकड़ी लेने के लिए गया बारह वर्षीय बालक को एक जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के काटते ही बालक जोर जोर से चिल्लाने लगा और सांप काटने के बारे में घर पर मौजूद अपने पिता से बताया। परिजनों लोग तुरन्त आनन फानन में बालक को गहनागन मंदिर ले गये। हालत गंभीर देख परिजन लोग रुदौली नगर में स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक बीती रात रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सरैठा मजरे पूरे रजा खां निवासी रामतीरथ विश्वकर्मा पुत्र अजय कुमार किसी कार्य के लिए घर मे रखी लकड़ी लेने के लिए गया था। लकड़ी उठाते समय उसमें बैठे एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया।परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से एक निजी वाहन से बालक को उपचार के लिए अमानीगंज रोड पर स्थित गहनागन मंदिर ले गये जहाँ पर तबियत में सुधार न होने पर परिजन लोग रूदौली नगर में स्थित डा निहाल रजा के पास लेकर गये लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बिष पूरे शरीर में फैल चुका था। जहा पर डा ने उसे मृत घोषित कर दिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.