


अयोध्या/ वरिष्ठ पत्रकार अफजाल अहमद खान के पिता कैप्टन अफजाल खान के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने दुःख व्यक्त किया है। प्रेस क्लब फैजाबाद के अध्यक्ष हरी कृष्ण अरोड़ा, सचिव तिर्युग नारायन तिवारी, सुरेश पाठक, रामकुमार सिंह, आदर्श शुक्ला, रामाशरन अवस्थी, बीएन अरोड़ा, बीएन दास, सुरेंद्र श्रीवास्तव, बिमलेश तिवारी, उग्रसेन मिश्रा, इंदु भूषण पांडे, धीरेंद्र सिंह, केबी शुक्ला, मुकुल श्रीवास्तव, बनवीर सिंह, राजीव सिब्बल,राजेश श्रीवास्तव सहित आदि पत्रकारों ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर कैप्टन साहब की आत्मा को शान्ती प्रदान करे तथा उनके परिवार को इस आकस्मिक दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.