

क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करूंगा : सत्य प्रकाश
जिलेजौनपुर June 13, 2021 Times Todays News 0


रोहित चौधरी
जौनपुर
कहते है कर्म करते रहो फल की ईक्षा ना करो यह कहावत जौनपुर भदखिन निवासी सत्यप्रकाश मिश्र ने सिद्ध किया है। सत्यप्रकाश मिश्र की चर्चा आज पूरे प्रदेश में हो रही है यह मात्र 24 साल के आयु में ही लोगो के बीच इस प्रकार घुल मिल गए है कि इनके ऐसी कामों और व्यवहार को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने इनको विकास खंड रामपुर से ब्लॉक प्रमुख का प्रत्याशी तय किया है ।
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता से स्नातक करते हुए छात्रों की सेवा में हमेशा तत्पर रहे। छात्रों की हर समस्या को अपनी समस्या समझा इन समस्याओं को देखने के साथ ही इनका ध्यान अपने गांव और आस पास के इलाके में पड़ा जहां लोग विभिन्न कढ़िनाई का सामना कर रहे थे इसी को देखते हुए यह छात्र हित के साथ ही अपने क्षेत्र के लोगो की भी मदद करने में तत्पर हो गए। लोगो की आवाज को बुलंद करने और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए विकास खण्ड रामपुर से समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख है।
सत्यप्रकाश मिश्र कहते है कि छात्र हित के साथ लोगो के परेशानी में उनके साथ रहना और उनका हल करना ही हमारे जीवन का लक्ष्य है। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद मैं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनका अधिकार दिलाने के साथ ही युवाओं के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना चाहता हुं जिससे हमारे रामपुर को यूपी में रामपुर माडल के रूप में देखा जाए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.