


इंद्र नारायण तिवारी /सुल्तानपुर/तहसील क्षेत्र बलदीराय के ग्रामसभा दरियापुर के गांव पूरे नवल सिंह के चौराहे पर स्थित शिवा किराना स्टोर पर शाम 5:00 बजे टॉफी खरीद रहे अमन 6 वर्षीय पुत्र कृष्ण लाल को जहरीले सांप ने काट लिया परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में शिवनाथ आगन कुड़वार लेकर गए जहां उसे दवा वगैरा पिलाई गई स्थित अच्छी ना होने के कारण जिला अस्पताल सुल्तानपुर ले गए जहां बच्चे की मौत हो गई दिनदहाड़े चौराहे पर हुई इस घटना से क्षेत्र में भय व्याप्त है
No comments so far.
Be first to leave comment below.