

ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के कार्यों में प्रगति की समीक्षा
अयोध्याजिले June 10, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या 10 जून 2021 (सूवि)ः-जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकास भवन में स्थित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर में कोविड नियंत्रण से संबंधित गतिविधियों व जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में पीआईसीय (Pediatric Intensive Care Unit) तथा ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर (100 पीआईसीयू बेड), जिला महिला चिकित्सालय (20 पीआईसीयू बेड) व जिला चिकित्सालय (10 पीआईसीयू बेड) में पीआईसीयू बेडों को स्थापितध्संचालित करने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की तथा इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना से संबंधित कार्यो की भी समीक्षा की तथा सभी संबंधित चिकित्सालयों से संबंधित चिकित्साधिकारियों को ऑक्सीजन प्लांट आने से पूर्व ही गैस पाइपलाइन, ऑक्सीजन प्लांट संबंधी सिविल वर्क के कार्य को पूर्ण करने तथा ऑक्सीजन प्लांट संचालन से संबंधित समस्त उपकरणों क्रय कर आवश्यकतानुसार उनका इंस्टॉलेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, जिससे ऑक्सीजन प्लांट आने पर तत्काल उसका संचालन प्रारंभ कर जरूरतमंदों को इसका लाभ प्रदान किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की गई तथा संबंधित चिकित्सकों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉक्टर चंद्र भूषण नाथ त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डॉक्टर आरपी वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर डॉ अरविंद कुमार सिंह, डीपीएम राम प्रकाश पटेल, डॉ अरविंद श्रीवास्तव सहित कंट्रोल रूम में तैनात अन्य संबंधित चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.