

नव निर्वाचित महिला प्रधान ने भू माफियाओं से बचाई दलित की जमीन
अम्बेडकर नगरजिले June 9, 2021 Times Todays News 0


राजेश तिवारी
बसखारी अंबेडकर नगर नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान ने शपथ ग्रहण करने के बाद ही अपने साहस से बरसों से दबंग भू माफियाओं द्वारा एक दलित के काबिज भूमि को मुक्त कराने के साथ ही ग्राम सभा के अवैध कब्जे के संकट से जूझते तालाब के अस्तित्व को बचा दिया यह मामला बसखारी ब्लॉक के बरही मसड़ा मोहनपुर का है मिली जानकारी के अनुसार बरही मसड़ा मोहनपुर के निवासी राम जियावन दलित पुत्र भुवनेश्वर की जमीन गाटा संख्या 320 पर दबंग भू-माफियाओं का बरसों से अवैध कब्जा चला आया था और ग्राम सभा के तालाब पर भी दबंगों का कब्जा था राम जियावन इंसाफ के लिए बराबर तहसील में चक्कर लगाता रहता था किन्तु कोई सुनवाई नहीं होती थी इधर नव निर्वाचित महिला प्रधान पूनम गुप्ता एवं उनके पति अयोध्या प्रसाद गुप्ता ने प्रधान पद की शपथ ग्रहण करने के बाद ही इस अन्याय कारी मामले में इंसाफ दिलाने का बीड़ा उठाया और तहसील में इंसाफ दिलाने की पेशकश की जिसमें उप जिलाधिकारी के निर्देशन पर राजस्व की एक गठित टीम ने बसखारी थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे एवं भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर लेखपालो द्वारा पैमाइश कराकर गहन रूप से इस अवैध कब्जे की जांच की सैकड़ों ग्राम वासियों की मौजूदगी में भू माफियाओं की दबंगई द्वारा किया गया अवैध कब्जा जिसमें एक निजी प्रैक्टिस करने वाली महिला भू माफियाओं की जो सरगना बताई जाती है वह भी दबंगो की कड़ी से जुड़ी हुई थी अवैध कब्जे की सत्यता सामने आयी जिसपर राजस्व टीम ने अवैध कब्जे से मुक्त कराकर जहां एक दलित को राहत एवं इंसाफ दिया वहीं पर अवैध कब्जे के संकट से जूझते ग्राम सभा के तालाब के अस्तित्व को भी बचा कर एक संरक्षण दिया इस मौके पर जहां पर सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे वहीं अब्दुल समद कोटेदार हुसैन अहमद अंशु भारत त्रिलोकी ग्राम पंचायत सदस्य के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे नवनिर्वाचित प्रधान पूनम गुप्ता के इस साहसिक काम के अन्य लोगों ने भूरी- भूरी प्रशंसा की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.