


इंद्र नारायण तिवारी/सुल्तानपुर – पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सुलतानपुर का भ्रमण किया गया। आरटीसी बैरक, महिला बैरक, धोबी शॉप,नाई शाँप एवं चिल्ड्रेन पार्क का भ्रमण किया गया तथा प्रतिसार निरीक्षक को आदेशित किया गया कि बैरक की साफ-सफाई एवं बच्चों के पार्क में लगे झूले एवं खेल उपकरणों की तत्काल मरम्मत कराये। प्रतिसार निरीक्षक को यह भी आदेश दिया गया कि बरसात का मौसम है जिस भी बैरक या सरकारी आवास में पानी टपक रहा हैं उनके छतों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें।
रिजर्व पुलिस लाइन सुलतानपुर के निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मी अजय कुमार, धोबी त्रिवेणी प्रसाद, दर्जी अतीक एवं वामा सारथी /पुलिस परिवार कल्याण केंद्र में कार्यरत कर्मचारी म0का0प्रिया पाल,म0का0खुशबू सिंह, को उत्कृष्ट कार्य हेतु 500-500 रुपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.