


अयोध्या, 08 जून। नाका तिराहा स्थित श्रीमरीमाता मन्दिर में आज जेठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर हवन पूजन के साथ प्रसाद व शरबत का वितरण किया गया। कोरोना महामारी के शमन हेतु पुजारी चंचल दास द्वारा आज जेठ माह के दूसरे मंगल पर भगवान की आरती पूजन के साथ हवन का आयोजन किया। चंचल दास के अनुसार महामारी का विनाश करके भगवान सभी का कल्याण करेंगे।
केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने पूजा अर्चना कर भक्तों में शरबत बाँटा। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रताप सिंह, अग्रसेन मिश्रा, अवधेश तिवारी, झन्नू महाराज, रामजी पाण्डेय, रंजन पंडित, सुमन, आकाश, चिन्टू, पप्पू मास्टर, मोहन संगतानी, रमेश तिवारी, प्रांजल आदि शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.