

बहुचर्चित दोहरे हत्याकाण्ड में फरार एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर
अम्बेडकर नगरजिले June 6, 2021 Times Todays News 0

दुर्गा दत्त पांडेय
अंबेडकरनगर। बसपा नेता जुरगाम मेंहदी और उनके चालक के बहुचर्चित दोहरे हत्याकाण्ड में फरार एक लाख के इनामी बदमाश परवेज को एसटीएफ ने गोरखपुर में हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।लगभग डेढ़ वर्ष पहले हंसवर निवासी बसपा नेता जुरगाम जब अपने वाहन से जनपद न्यायालय पेशी पर जा रहे थे तभी रास्ते मे उन्हें घेर कर मार डाला गया था। ताबड़तोड़ फायरिंग में उनके चालक शुभनीत यादव की भी मौत हो गई थी।कई बदमाशों को जेल भेजे जाने के बावजूद अलीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत मखदूमनगर मूल निवासी परवेज फरार चल रहा था। वह वैसे हंसवर थानाक्षेत्र अंतर्गत औझीपुर स्थित अपनी ससुराल में ही रहता था। फरारी के चलते उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।इस बीच गोरखपुर में कुछ देर पहले हुए एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया गया।बता दें कि जुरगाम की हत्या 18 अक्तूबर 2018 को हुई थी। मामले में कुल 29 अभियुक्त बनाए गए थे। परवेज और उसकी पत्नी रुबीना फरार चल रही। परवेज का एनकाउंटर हो गया जबकि 1 लाख की इनामी उसकी पत्नी अभी भी फरार है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.