



नबी अहमद
टांडा,अंबेडकर नगर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने के लिए वन विभाग एवं उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक द्वारा संयुक्त रुप से वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण को सम्मिलित करने के लिए वन विभाग के 10,000 छायादार वृक्षों के साथ देववृक्ष पीपल का वृक्षारोपण अब तक किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5000 वृक्ष लगाने का संकल्प लेते हुए वन विभाग के परिसर मे 15 पीपल,अमरूद तथा पाकड का वृक्षारोपण किया गया। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक वृक्षारोपण के दौरान ने बताया कि पर्यावरण को समृद्ध एवं जीवनदायिनी प्राणवायु देने वाली देव वृक्ष पीपल,पाकड के साथ तुलसी के पौधों को भारी मात्रा में लगाने से बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। उन्होंने अपील की हर एक व्यक्ति को एक वृक्ष रोकना चाहिए और सहेजने के लिए आगे आना चाहिए, तभी हम विभिन्न बीमारियों को दूर भगा सकते हैं और ऑक्सीजन अधिक प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर वन विभाग के माध्यम से इन पौधों को भारी मात्रा में लगाने का संकल्प लिया गया है। वन दरोगा क्षेत्रीय एवं वनरक्षक पर्यावरण को समृद्ध करने में अहम योगदान दिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.