


मुनि देव पाठक
संतकबीर नगर
बखिरा। बखिरा पुलिस व सर्विसलांग टीम के संयुक्त प्रयास से बीते एक सप्ताह पूर्व थानाक्षेत्र के राजेडीहा मे हुई एक मोबाईल की दुकान से चोरी का पर्दाफास हुआ है।शनिवार को पुलिस ने 14 अदद मोबाईल फोन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल/न्यायालय भेज दिया।इसकी जानकारी पुलिस ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल रामप्रकाश ने बखिरा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौराना बताया कि शनिवार को बखिरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मय हमराह एसआई उदय शंकर द्विवेदी,चौकी प्रभारी राजेडीहा एसआई चन्दन कुमार,हेका देवेन्द्र यादव,का० जितेन्द्र शाह के अलावा सर्विसलांग टीम के का० मनोज कुशवाहा व कां० मनीष गुप्ता के साथ बखिरा कस्बे में अपराधियों एवं अपराध के रोकथाम पर बातचीत कर रहे थे।इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो मोबाईल एवं लैपटाप चुराकर उसे बेचकर अपना काम चलाता है।
उक्त व्यक्ति चोरी की मोबाईल लेकर मेंहदावल से बखिरा की तरफ बेचने आ रहा है।सूचना को गंभीरता से लेकर पुलिस टीम ने ढोढ़या के निकट निर्माणाधीन पुल के पास घेराबंदी कर लिया।इसी दौरान एक व्यक्ति आता दिखा जिसे मुखबिर के इशारे के बाद पुलिस ने दबोच लिया।पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम राजेश उर्फ भग्गन पुत्र रामकुमार उम्र 22 बर्ष ग्राम सिरसिया थाना रूधौली जनपद बस्ती बताया।तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास से 14 अदद मोबाईल व 210₹ नकद बरामद हुआ।पूछे जाने पर उसने बताया कि बीते 29 म्ई की रात में राजेडीहा कस्बे में स्थित एक मोबाईल की दुकान से चुराया था।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय / जेल भेज दिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.