


अयोध्या 3 जून/ बृहस्पतिवार 5 जून को कृषि बिल की प्रतियाँ जलायेगा रालोद, यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया की विगत 5 जून 2020 को लोकसभा द्वारा आसंवैधानिक तरीके बिना लोकसभा में चर्चा किये गुपचुप तरीके तीन कृषि बिल पास हो गये थे जो पूर्ण रूप से किसान विरोधी बिल है जिसके खिलाफ पूरे भारत में किसान आंदोलित है दिल्ली बार्डर पर पिछले 6 माह से अधिक समय से किसान आंदोलन कर रहें हैं जिसमें सैकड़ों किसान शहीद भी हो चुके हैं इसके बाद भी भारत सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए इस किसान विरोधी बिल को वापस नहीं ले रही है आगामी 5 जून को उस बिल को लोकसभा में पास हुए एक वर्ष हो जायेगा इस अवसर पर तहसील रूदौली के सामने जिला पंचायत सदस्य रालोद नेता वलराम यादव के नेतृत्व में तथा मसौधा में युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा के नेतृत्व में 12 बजे कृषि बिल की प्रतियाँ जलाई जायेंगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.