


दुर्गा दत्त पांडेय
अंबेडकरनगर- मामूली बात को लेकर विवाद में अपना नाम आने से बौखलाए प्रधान के पति ने गांव की एक महिला और उसके पति को पुलिस में दोबारा शिकायत करने पर देख लेने की धमकी दी है। महिला से फोन पर गाली-गलौज के बीच प्रधान के पति पूर्व प्रधान और गांव के एक अन्य व्यक्ति को गोली से उड़ाने की बात कह रहे हैं। दो दिन पहले दी गई धमकी की आडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। मामला अकबरपुर कोतवाली के अन्नावां गांव का है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
वायरल आडियो के शुरुआती हिस्से में अन्नावां की नवनिर्वाचित प्रधान का पति बताया जा रहा अजय कुमार वर्मा गांव के संदीप पाल से किसी विवाद में उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत किए जाने पर बहस करता है। फोन पर बार-बार गाली और धमकी दिए जाने पर संदीप की पत्नी सीमा पाल आपत्ति जताती है, तो प्रधान पति अजय कहता है कि उसकी हिम्मत कैसे हुई, उसके खिलाफ शिकायत करने की। आगे अजय कहता है कि दोबारा कहीं शिकायत की तो इसका परिणाम भुगतने को वह तैयार रहे। इसी बीच प्रधान का पति महिला के मददगार और पूर्व प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता व गांव के ही विनय नाम के व्यक्ति को गोली से उड़ाने की धमकी देता है।
चार मिनट 45 सेकंड के इस आडियो क्लिप से परिवार दहशत में है। पीड़ित महिला ने पति के साथ अकबरपुर कोतवाली में शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उल्टे उसी पर समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया। सीमा पाल ने बताया कि थाने से उसके पास कई बार फोन आया। मामला रफादफा करने को बार-बार दबाव बनाया जा रहा है। उधर, कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में है, जांच-पड़ताल कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.