

कड़ी फटकार के बाद मुकदमा दर्ज
अम्बेडकर नगरजिले June 2, 2021 Times Todays News 0

प्रफ्फुल श्रीवास्तव
टांडा,अंबेडकर नगर।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कोतवाल को कड़ी फटकार लगाई तो 10 दिन बाद आनन-फानन में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र ग्राम सभा पुथर गांव का है।
गौरतलब है कि पीड़ित ने कन्हैया लाल चौहान पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम सभा महुवारिया का निवासी है। पीड़ित समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी वार्ड नंबर 13 के कृपाराम वर्मा का समर्थक है।पीड़ित कन्हैया लाल चौहान को बीते अट्ठारह मई की देर रात मारपीट की गई। दबंगों के चंगुल से किसी तरह जान बचाकर भागा। घटना उस समय की है जब कन्हैया लाल चौहान तेरारही में गए हुए थे।आरोप है कि साधू वर्मा अपने समर्थकों के साथ कन्हैया लाल चौहान को रोककर गाली गलौज देते हुए कई थप्पड़ मारा,शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने गांव के ही बबलू वर्मा पुत्र परशुराम वर्मा,मंजू वर्मा पुत्र मिट्ठू वर्मा,नरेंद्र वर्मा पुत्र भुल्लन वर्मा, रूपकुमकेश वर्मा पुत्र जमुना प्रसाद वर्मा के नामजद तहरीर दी।उक्त प्रकरण में टांडा कोतवाल लीपापोती कर रहे थे। पीड़ित की खबर को प्रकाशित किया गया। आखिरकार बबलू वर्मा,मजनू वर्मा, नरेंद्र वर्मा, रूकुमकेश वर्मा पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम सभा माहुवारिया /पुथर के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज विवेचना क्षेत्रीय दरोगा राम उग्र कुशवाहा को सौंप दी। युवा सपा नेता कृपाराम वर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.