डॉक्टर मनीराम वर्मा
अंबेडकर नगर
एनटीपीसी टांडा द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के अपने कर्मचारियों, उनके पारिवारिक सदस्यों एवं इसके अनुषंगी एजेंसियों के लोगों के लिए दो दिवसीय विशेष टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनटीपीसी टांडा के आरोग्यम चिकित्सालय एवं अपोलो हास्पिटल की टीम के सौजन्य से आयोजित इस टीकाकरण अभियान में कुल 679 लोगों ने उत्साहपूर्वक पहला टीका लगवाया। टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी टांडा स्थित सप्तरंग क्लब में किया गया था। इस कार्यक्रम को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए पात्र व्यक्तियों के पंजीयन एवं प्रविष्टि से लेकर महिलाओं एवं पुरुषों के टीकाकरण के लिए अलग-अलग कक्षों का प्रबंध किया गया। टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों एवं टीकाकरण के उपरान्त आधा घंटे निगरानी के लिए बैठने एवं विश्राम के लिए सप्तरंग क्लब हाल में उचित दूरी पर समुचित प्रबंध किये गये थे। टीकाकरण शुभारंभ किए जाने के अवसर पर एनटीपीसी टांडा के मुख्य महाप्रबंधक श्री के0एस0 राव ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि टीकाकरण कोविड-19 के संक्रमण को रोकने का एक कारगार उपाय है। टीकाकरण की भव्य व्यवस्था देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पात्र कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक सदस्य इसका भरपूर लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य इस महामारी से अपने टाउनशिप के सभी लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाना तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना है। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर किये जा रहे प्रयासों की संक्षिप्त चर्चा करते हुए कि टाउनशिप के साथ ही सभी कार्यस्थलों का सैनिटाइजेशन अनवरत किया जा रहा है। उन्होंने टीकाकरण के बाद भी सभी लोगों से सदैव फेसमास्क का उपयोग करने, समय-समय पर हैंडवाश करने, व्यक्तिगत रूप से उचित दूरी बनाये रखने तथा भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की अपेक्षा की है। इस तीन दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान को सकुशल सम्पन्न कराने में टीम भावना से योगदान देने वाले कर्मचारियों के प्रति अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री एस0एन0 पाणिग्राही ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण अभियान को इतना भव्य, व्यवस्थित एवं सुरक्षित सम्पन्न कराने में जिस तरह विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया है, वह उनके दायित्व बोध एवं गहरी संवेदना का परिचायक है। टीकाकरण अभियान की नियमित निगरानी महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डाॅ0 उदयन तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा निरंतर की जाती रही। उन्होंने कोविड-19 से लड़ाई जीतने के लिए टीकाकरण को अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम बताया है। टीकाकरण का लाभ लेने वाले कर्मचारियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों ने टीकाकरण के लिए की गयी व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए एनटीपीसी टांडा प्रबंधन के प्रति आभार जताया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.