

सैंपलिंग के बाद फुर्र हो गया युवक
जिलेबाराबंकीराज्य July 1, 2020 Times Todays 0

नीरज शुक्ल
कोठी बाराबंकी। थाना क्षेत्र के कस्बा व बक्सावां गांव में बीते दिन बाहरी प्रांत से आए दो प्रवासी श्रमिकों का बुधवार सैंपल पॉजिटिव पाए जाने से प्रोटोकॉल के तहत गांव की चौहद्दी सील की जाएगी।बक्सावां निवासी एक युवक उम्र 26 वर्ष 23 जून को जालंधर से भाई के साथ वापस आया था वह जालंधर से लखनऊ तक ट्रेन के सफर के उपरांत ऑटो रिक्शा से घर पहुंचा। जबकि कस्बा निवासी एक युवक सैंपल कराने के बाद फुर्र हो गया। इतना ही नहीं सैंपलिंग के वक्त नाम व पता पर पहुंची टीम बैरंग वापस हो गई। क्योंकि सैंपल रिपोर्ट अंकित नाम के आधार पर कस्बा के एक परिवार से पूछताछ की गई। वहीं बक्सावां निवासी पॉजिटिव पाए गए युवक रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के जमालपुर गांव भाई की बारात में भी शामिल रहा है। जिससे युवक को कैप्चर करने गई टीम के द्वारा तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया है। इस युवक के संपर्क में आए परिवार के मां, भाई, पुत्री व पत्नी समेत सात व्यक्तियों को क्वारंटाइन रहने के आदेश किए गए हैं। वही दिल्ली प्रांत से लौटा युवक सैंपल करने के बाद फुर्र हो गया। उस समय दर्ज कराए गए नाम व पता को टीम द्वारा घंटों खंगालने के बाद युवक का पता नहीं लग सका। जिससे बक्सावां निवासी युवक के हुलिया बताए जाने के आधार व सैंपल रिपोर्ट पर अंकित नाम के आधार पर कस्बा निवासी एक परिवार से टीम ने पूछताछ की जिससे इन लोगों ने दिल्ली वापस होने की बात कही है। सिद्धौर सीएचसी अधीक्षक हरप्रीत के नेतृत्व में टीम घंटों कोठी कस्बा निवासी युवक को खोजा गया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। बक्सावां में पॉजिटिव पाए गए युवक के हुलिया आधार पर जैदपुर मोड़ के सामने स्थित एक मकान के परिजनों से पूछताछ की गई। युवक के नहीं मिलने की सूचना भी थाने पर दी गई है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.