

बड़े मंगल को हुआ हवन पूजन
अयोध्याजिले June 1, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या, 01 जून। जेठ माह के बड़े मंगल को नाका तिराहा स्थित श्री मरी माता मन्दिर में हवन पूजन के साथ कोरोना महामारी के विनाश हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया। भगवान हनुमान जो महाराज व मरी माता मन्दिर भोग लगाकर प्रसाद भक्तों में बांटा गया। मन्दिर के पुजारी चंचल दास द्वारा भगवान की आरती की गई व भक्तों में मास्क व सेनिटाइजर बांटा गया। पुजारी द्वारा भक्तों को महामारी से बचाव हेतु कोरोना वैकसीन व सोशल डिस्टेनशिंग करते हुए परिवार का ध्यान रखने हेतु संदेश दिया गया। चंचल दास ने कहा कि महमारी के बचाव हेतु हर मंगल पर इसी तरह यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। नाका सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी महन्त रामदास, राजेन्द्र सिंह, उग्रसेन मिश्रा, मनोज जायसवाल, डा0 विनोद गुप्ता, झन्नू पंडित, रंजन पंडित, रामजी पाण्डेय, मोहन मंगतानी, रमेश तिवारी, शिवराम मौर्या आदि उपस्थित थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.