

शराब की दुकानों का निरीक्षण
अयोध्याजिले June 1, 2021 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ रुदौली सर्किल के थाना मवई की पुलिस चौकी बाबा बाज़ार अंतर्गत भकत नगर चौराहा स्थित देसी मदिरा, की दुकान, बाबा बाजर में स्थित देसी मदिरा, विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकान तथा उमापुर स्थिति देसी मदिरा की दुकान का चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान तादाद पंजिका का अवलो कन करते हुए ओपनिंग स्टॉक का जायजा लिया तथा उक्त सभी शराब की दुकानों के अधिकृत विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का विधिवत पालन कराए जाने तथा साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए विक्रेताओं को आगाह करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कोताही बरतने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी किसी भी ग्राहक को बिना मास्क पहने मदिरा की बिक्री ना करें साथ ही स्वयं भी मास्क लगाकर ही दुकान का संचालन करें
No comments so far.
Be first to leave comment below.