


अयोध्या. अयोध्या में सभी प्रमुख मंदिरों के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.राम नगरी पिछले डेढ़ महीने से बंद थी. कोरोना के कारण रामनवमी के पहले ही मंदिरों के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कराए गए थे. बाद में करोना कर्फ्यू के दरमियान अयोध्या के सभी प्रमुख बाजार भी बंद हो गए थे. एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू में ढील दिए जाने के साथ राम नगरी की रौनक वापस आनी शुरू हुई है.
हनुमानगढ़ी में जेष्ठ मास का पहला मंगल होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ है. जिला प्रशासन शारीरिक दूरी व कोविड-19 के नियमों के पालन कराते हुए एक बार में केवल 5 लोगों को ही दर्शन करा रहा है. हनुमानगढ़ी पर दर्शन करने वालों की लंबी लाइन लगी है. अयोध्या के बाजार भी गुलजार हो गए हैं. महीनों के बाद अयोध्या के बाजार खुले तो बाजारों में लोग खरीदारी करने निकले जिससे रौनक लौट आई है.
No comments so far.
Be first to leave comment below.