


सुशील मिश्रा
अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिले के तार तार थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है जलालपुर के थानाध्यक्ष रहे मनीष कुमार सिंह के जनपद तबादला हो जाने के बाद दुर्गेश कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से हटाकर जलालपुर का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है इसके अलावा रामलखन पटेल को सम्मनपुर से हटाकर आलापुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि आलापुर से बृजेश सिंह को थानाध्यक्ष सम्मनपुर बनाया गया है।महरुआ थाने पर लम्बे समय से जमे सम्भूनाथ को जँहागिरगंज भेज दिया गया है जबकि जँहागीरगंज से नागेंद्र सरोज को हटाकर महरुआ थाने की कमान सौंपी गई है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.