

नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट ने प्रशासन को सौंपे राशन किट
अम्बेडकर नगरजिले May 31, 2021 Times Todays News 0

राजेश तिवारी
आलापुर अंबेडकरनगर । कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव एवं निजात दिलाने के लिए पिछले वर्ष से ही जन जागरण अभियान चला रहे ।नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट फत्तेपुर खास आलापुर अंबेडकरनगर द्वारा पीड़ितों असहाय एवं जरूरतमंदों की मदद विविध तरीके से करने का सिलसिला निरंतर जारी है ट्रस्ट अध्यक्ष एडवोकेट मो. मोईन ने आलापुर तहसील प्रशासन को कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों निर्धनों असहाय एवं जरूरतमंदों में वितरण के लिए खाद्य सामग्री सौंपा । वह पिछले वर्ष से ही निरंतर मास्क सैनिटाइजर एवं खाद्य सामग्री आदि का लॉकडाउन के दौरान वितरण करते रहे हैं । इस बार भी उन्होंने खुद तो जरूरतमंदों में वितरण किया ही साथ ही साथ तहसील प्रशासन के माध्यम से भी वितरण के लिए तहसील प्रशासन को राशन किट मुहैया कराया । ताकि वास्तविक जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री का वितरण हो सके। नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के इस परोपकारी कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.