


सुशील मिश्रा
अंबेडकरनगर ।अकबरपुर के शहजादपुर चौकी इंचार्ज की सामने आई तानाशाही 24 घण्टे से कोतवाली में दर्द से कराह रही पिटाई से घायल महिला का नही कराया मेडिकल चौकी इंचार्ज ने कोतवाली से पीड़िता को डांटकर भगाया कहा जाओ नही होगा मेडिकल और नही दर्ज होगा मुकदमा । अंततः पुलिस की प्रताड़ना से परेशान दर्द से कराह रही पीड़ित महिला बैठी कोतवाल के वाहन के सामने मीडिया के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने पीड़िता को भेजा मेडिकल कोतवाल ने मुकदमा दर्ज करने का दिया था आदेश उसके बाद भी पीड़िता को गुमराह कर रहे थे चौकी इंचार्ज बना रहे थे सुलह समझौते का दबाव।न्याय के लिये 24 घंटे से भटक रही पीड़िता लेकिन नही हुई कही कोई सुनवाई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.