

विकास की हकीकत बता रह है अकबरपुर – इल्तिफ़ातगंज मार्ग
अम्बेडकर नगरजिले May 29, 2021 Times Todays News 0

सुशील मिश्रा
अंबेडकर नगर । अम्बेडकरनगर जनपद मुख्यालय से इल्तिफ़ात गंज को जाने वाले 19 किलोमीटर लम्बे मार्ग की हकीकत जिले के विकास में पहले पायदान पर होने की हकीकत से रूबरू कराती है। इस सड़क की बदहाली व इस पर चलने वालों की बदहाल होती स्थिति किसी से छुपी नही है । यह सड़क लगभग गड्ढो में तब्दील है और इस पर पड़ने वाली मुख्य बाजार केदारनगर झील के रूप में दिख रही है। बाजार में सड़क पर बने गढ्ढे व जलनिकासी की कोई सुविधा न होने से सड़क पर भरा पानी अब लोगों के घरों में प्रवेश करना शुरू हो गया है। यह मार्ग पर सैकड़ो गाँव को जोड़ता है लेकिन इस मार्ग की स्थिति बेहद चिंताजनक है। जनपद की चर्चित बाजार केदारनगर में बारिश के समय जलभराव की स्थिति बनी रहती है लेकिन पानी की निकासी को लेकर कोई सुचारू व्यवस्था नही है। यहाँ मुख्य बाजार में निवास करने वाले लोगों के घरों में पानी पहुँच चुका है और यह रिमझिम बारिश लोगों की चिंता को बढा रहा है। वही आसपास के वे गाँव ,जो इस मार्ग से जुड़े हैं, वँहा तक जाना दुर्घटना को दावत देना है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि यह मार्ग अब सात मीटर चौड़ा होगा जिसके लिए शासन को जरूरी दस्तावेज भेज दिया गया है। जल्द ही निर्माण के लिये अनुमति मिल जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.