

रंगदारी मांगने के आरोप में खान मुबारक सहित दो पर मुकदमा
अम्बेडकर नगरजिले May 28, 2021 Times Todays News 0

सूर्यकांत यादव
हंसवर अम्बेडकरनगर। जेल में बंद माफिया सरगना खान मुबारक के नाम पर सर्राफ व्यवसाई से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में खान मुबारक सहित दो लोगों के विरुद्ध हंसवर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। सर्राफ व्यवसाई दुर्गा प्रसाद सोनी पुत्र हरिशचंद्र निवासी ग्राम मुंडेरा ने पुलिस को दिये गए तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल फोन पर 25 मई की सुबह सात बजे फोन आया कि मैं तारिक बोल रहा हूँ खान मुबारक भाई ने कहा है कि 50 हजार रुपये दे दो। सर्राफ व्यवसाई ने घबरा कर अपना फोन बंद कर दिया कुछ देर बाद फोन चालू करने पर मैसेज आया कि अपनी भुलेपुर में स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर मिलो। असमर्थता जताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। हंसवर पुलिस ने मामले में मो० तारिक पुत्र मो० हुसैन निवासी ग्राम मूसेपुर व खान मुबारक के विरूद्ध धारा 386 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.