


परशुराम वर्मा
रुधौली बस्ती। विकास खण्ड रुधौली में जीते 75 ग्राम प्रधानों के सापेक्ष मंगलवार को सहायक विकास अधिकारी दयाराम ने 42 प्रधानो व ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलायी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शपथ ग्रहण का कार्यक्रम ग्राम पंचायतो में डिजिटल माध्यम के जरिये आयोजित किया गया था। जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को दी गयी थी जो शपथ पत्र को विकास खण्ड पर एडीओ पंचायत कार्यालय में जमा कराए जाने थे। वहीं 33 ग्राम पंचायतों में ग्राम सदस्यों की दो तिहाई संख्या पूरी ना होने के कारण चुनाव जीत कर आये नए प्रधानों को शपथ नही दिलाई जा सकी। धंसी, हर्रैया मिश्र, चंद्रभानपुर, नकहा, केरौना, रायठ, पिपरा कला, गोठवा ऐसी सात ग्राम पंचायतें रही जिनमे एक भी सदस्य नही चुना जा सका था। गौरतलब है कि 33 ग्राम पंचायतों के जीते प्रधानो को अभी लम्बा इन्तजार करना पड़ सकता है। क्योंकि ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के बाद ही शपथ का कार्यक्रम हो पायेगा। बाल चुनाव आयोग के पाले में है। देखना होगा कि चुनाव आयोग कब इस पर फैसला लेता है। ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव में देरी होने पर विकास कार्य पूरी तरह से बाधित रहेगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.