

एमएलसी लीलावती ने कहा विधान परिषद में उठाएंगे अमित मौर्य आत्महत्या प्रकरण
अम्बेडकर नगरजिले May 25, 2021 Times Todays News 0

अश्वनी मिश्रा
अयोध्या समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने काशीराम मौर्या निवासी बछड़ा सुल्तानपुर के घर पहुंची, जहां उनका बेटा भ्रष्ट प्रशासन की वजह से ट्रेन के आगे कूदकर एलएलबी छात्र अमित कुमार मौर्या ने अपनी जान दे दी। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहा था। परन्तु पुलिस के दबाव में नहीं बन पा रहा था। पैसे के दबाव में L.L.B. छात्र अमित कुमार मौर्या ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। अमित कुमार मौर्या के माता-पिता एवं भाई, बहन पूरा परिवार आश्रित था आज सभी लोग अनाथ हो गए हैं। श्रीमती कुशवाहा ने मुख्यमंत्री जी से मांग किया कि अमित कुमार मौर्या के भाई को सरकारी नौकरी दी जाय एवं माता पिता को भरण पोषण के लिए कम से कम पचास लाख रुपए मुआवजा तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग किया ।साथ ही कहा की बिधान परिषद में मामला उठाया जायेगा श्रीमती कुशवाहा ने आगे कहा कि प्रशासन की लापरवाही से L L.B.छात्र ने आत्महत्या की है। यदि समय रहते प्रशासन गंभीर रहता तो अमित कुमार मौर्या की जान बचाई जा सकती थी।अभी भी परिवार डरा हुआ है ।अभी तक वीडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार f.i.r. नहीं हुआ नहीं कोई कार्यवाही हुई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.