

ग्राम चांदपुर महमूदपुर के ग्रामीणों ने की कोटा निरस्त कराने की मांग
अम्बेडकर नगरजिले May 25, 2021 Times Todays News 0

दुर्गा दत्त पांडेय
अम्बेडकर नगर – कोरोना वायरस के दौरान यदि जिले में किसी विभाग की चर्चा अधिक हो रही है तो वह विभाग है जिला आपूर्ति विभाग। जो हमेशा ही चर्चा में रहता है। इसकी वजह यह है कि आपूर्ति विभाग केवल कोटेदारों के अलावा न तो जनता की सुनता है और न ही किसी और की। विभाग केवल उसी बात को सच मानता है जो कोटेदार कहता है। और कोटेदारों को भी विश्वास है कि विभाग वही बात सही मानेगा जो वे कहते है। कोटेदार और विभाग की मिलीभगत से आम जनता परेशान होती है और सरकार की योजना में जिम्मेदार लोग पलीता लगाने से बाज नही आते है।मामला अम्बेडकर नगर जिले के कटेहरी ब्लॉक के ग्रामसभा चांदपुर महमूदपुर का एक मामला प्रकाश में आया है जहां पर कोटेदार सुरेन्द्र प्रताप सिंह की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त है लेकिन विभाग है कि कोटेदार पर अपनी कृपा लगातार बनाये है। चांदपुर महमूदपुर में लोगों को मिट्टी का तेल कोटेदार देता ही नही है। ग्रामसभा के लोगों द्वारा जिलाधिकारी को लिखे पत्र मे कहा है कि कोटेदार मनमानी ढंग से राशन वितरित करते है।कोई समय निर्धारित नही है ना राशन बाट की कोई सूचना दी जाती है। निर्धारित यूनिट दर से कम राशन देते है अगर किसी का 25किलो राशन बनता है यूनिट के हिसाब से तो उसमे 1किलो की कटौती करते हैं कोटेदार अंगूठा लगवा लेने के बाद घर भेज देते है बाद में राशन ले जाने को कहते है तथा ग्रामीणों ने बताया की कोटेदार के कार्यो में पारदर्शिता नही है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय मिलीभगत होने की वजह से कोटेदार सुरेन्द्र प्रताप सिंह मनमानी करता है। और कोई इसके खिलाफ कडी कार्यवाही नही होती जिससे इसका मनोबल बढा है और लोगों के साथ गलत करता है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.