


दुर्गा दत्त पांडेय
अम्बेडकरनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकर नगर में लगातार सेवा कार्य चल रहा है और इस कोरोना महामारी में जहाँ अन्य संगठन घरों में बैठे है वही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निरंतर सेवा कर रहे है। प्रान्त संगठन मंत्री घनश्याम शाही आज अम्बेडकर नगर के आन्नाव ग्राम पंचायत के साथ साथ कई गांव में जाकर स्क्रीनिंग, दवा किट, मास्क, सेनेटाइज करने का कार्य कार्यकर्ताओ के साथ किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता देश की हर विपरीत परिस्थितियों से सामना करके उसका समाधान करेंगे। प्रान्त मंत्री अंकित शुक्ल ने भी अम्बेडकर नगर के सेवा कार्यो की सराहना की। जिला सह-संयोजक ने बताया कि प्रान्त संगठन मंत्री आज जिले में सेवा भारती के तत्वाधान में चल रहे अवध रसोई में लगे वालेंटियर्स के रूप कार्यकर्ताओं के कार्यो की सराहना की। तहसील संयोजक शिवम त्रिपाठी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक करने का कार्य निरंतर कर रहे है। सेवा कार्य मे नगर मंत्री कटेहरी विवेक गौड़, शिवा बाबा नगर मंत्री आकाश, नगर सह मंत्री शिवम पांडेय, बिपिन कुमार, प्रवीण, आदित्य, उत्सव आदि कार्यकर्ता लगे है
No comments so far.
Be first to leave comment below.