


प्रफुल्ल श्रीवास्तव
केदार नगर ,अंबेडकर नगर।गांव के तालाब को लेखपाल से सांठगांठ कर गांव के हीं कुछ लोग निर्माण कर रहे है।प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। गांव के नवनिर्वाचित प्रधान रीता चौधरी ने त्वरित कार्रवाई की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार न्याय पंचायत खैरा ग्राम सभा तुलसीपुर गांव मे वर्षों पुराना बंजर भूमि गाटा संख्या 138 139 जो कि तालाब बंजर दर्ज है। आरोप है कि गांव के कुछ लोग द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल रामदेव तिवारी की शह पर निर्माण किया जा रहा है। जिस पर प्रशासन आंख मूंद बैठा है। इस मामले में नवनिर्वाचित प्रधान रीता चौधरी ने उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक को शिकायती पत्र देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।थानाध्यक्ष सुधांशु वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है।कार्य जोर-शोर से चल रहा है रहा है।जिला अधिकारी को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।कहा कि मामला राजस्व विभाग का है, क्षेत्रीय लेखपाल के बिना भूमि का सत्यापन नहीं हो सकता। प्रथम दृष्टि जांच की जा रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.