

सासंद लल्लू सिंह ने एनएचआई की परियोजनाओं का किया निरीक्षण
अयोध्याजिलेराज्य July 1, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। सासंद लल्लू सिंह ने एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी पूर्वी उत्तर प्रदेश विपनेश शर्मा, जीएम आरओ आफिस सीएम द्विवेदी, परियोजना निदेशक लखनऊ, एनएन गिरी, रायबरेली नितिन चौधरी, गोरखपुर, एसपी पाठक के साथ समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक के उपरान्त एनएचआई की जिले में चल रही परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जिसमें फैजाबाद अयोध्या बाईपास पर सर्विस लेन, ड्रेन, फ्लाईओवर, सहित अन्य सौन्दीकरण के कार्य, फैजाबाद रायबरेली फोरलेन मार्ग, अयोध्या रिंग रोड, अयोध्या लखनऊ 6 लेन शामिल है। मवई से लेकर अयोध्या तक एनएचआई की रोड़ के किनारे जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियांं को स्टीमेंट बनाकर मंत्रालय भेजने के लिए कहा गया। इस स्टीमेंट को स्वीकृत कराकर लोगो को जलभराव की समस्या से निजात दिलाया जायेगा।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या का विकास केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरुप केन्द्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गड़करी ने अयोध्या के चारों तरफ की सड़क को बेहतर व श्रद्धालुओं की अपेक्षा के अनुरुप बनाने की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की थी। जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर परिवाहन सुविधा प्राप्त हो तथा आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
उन्होने बताया कि अयोध्या फैजाबाद के 16 किमी बाईपास को माडल स्ट्रेच के रुप में विकसित कराया जायेगा। केन्द्र
No comments so far.
Be first to leave comment below.