

नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा राहत सामग्री वितरण कार्य जारी
अम्बेडकर नगरजिले May 23, 2021 Times Todays News 0


रिजवान खान
अंबेडकरनगर तहसील आलापुर नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन व समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद मोईन अपनी टीम के साथ जहांगीरगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में राहत सामग्री वितरण हेतु जहांगीरगंज स्थित ऑफिस पर टीम के साथ राहत सामग्री पैकिंग करा करके जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का कार्य जारी है इनके इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद मोईन एडवोकेट ने बताया क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद जिसको आवश्यकता है जहांगीरगंज स्थित ऑफिस मे संपर्क करके राहत सामग्री ले सकता है, ट्रस्ट के चेयरमैन ने कहा की लोगों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है और दिल को बहुत सुकून मिलता बताते चलें नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट ने पिछले लॉकडाउन में राहत सामग्री के साथ-साथ मास्क सैनिटाइजर वितरण वृक्षारोपण आदि का लगातार कार्य किया था जो कि क्षेत्र में काफी प्रशंसा हुई थी , नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद मोईन ने सभी से अपील करते हुए कहा है आपके आसपास या पड़ोस में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति जिसका परिवार भूखा हो जिसके घर राशन नहीं है कृपया आप उसकी मदद करें और इस दुख की घड़ी में हम सभी की अल्लाह मदद करे ! कृपया सावधानी बरतें घर पर रहिए सुरक्षित रहिए लाक डाउन के नियमों का पालन करें ! प्रशासन का सहयोग करिए , समाजसेवी दिव्यांग निलेश यादव, मोहम्मद अयूब, प्रहलाद ,आफताब , उमर ,जलालुद्दीन , आदि मौजूद रहे !
No comments so far.
Be first to leave comment below.