

जिलाधिकारी ने लिया निगरानी समिति व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा, दिए निर्देश
अम्बेडकर नगरजिले May 23, 2021 Times Todays News 0


रिजवान खान
अंबेडकर नगर जिले मे जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर,विकासखंड रामनगर अन्तर्गत ग्राम विमावल, विकासखंड जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम भरौरा पहुंचकर निगरानी समिति सहित कई ग्राम सभाओं का जायजा लिया गया। मौके पर राम नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उप जिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी, एम.ओ.आई.सी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने एम. ओ.आई.सी. को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की साफ सफाई में कोई लापरवाही न बरती जाए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया कि rt-pcr तथा एंटीजन टेस्ट में और तेजी लाया जाए। इसके उपरांत विकासखंड रामनगर के ग्राम विमावल में निगरानी समितियों से पूछताछ किया गया। निगरानी समिति में उपस्थित ए. एन. एम. सुजाता यादव के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि निगरानी समिति घर-घर जाकर सर्वे करें ।वैक्सीनेशन का कार्य 100% हो ।आशा बहुओं का रजिस्टर भी देखा गया। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिसिन किट आवश्यक उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.