डॉक्टर मनीराम वर्मा
अंबेडकर नगर
एनटीपीसी टांडा में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को सफल बनाने के लिए आयोजित ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का पहला सप्ताह सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया। पखवाड़े की शुरुआत 16 मई को श्री के. श्रीनिवास राव, मुख्य महाप्रबंधक (टांडा) के नेतृत्व में स्वच्छता शपथ के साथ हुई। कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से शपथ में शामिल हुए। उन्होंने स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने, अपने आसपास के लोगों को इसके प्रति जागरूक करने, एवं इसके लिए आवश्यक समय देने का संकल्प लिया। उन्होंने न केवल अपने घरों को बल्कि अपने कार्यस्थल और समाज को भी साफ रखने की शपथ ली।31 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा द्वारा टाउनशिप, कार्यस्थल एवं आस पास के गावों के लिए कई स्वच्छता उन्मुख कार्य किये जायेंगे। जहाँ इस सप्ताह में टाउनशिप, संयत्र एवं एडमिन बिल्डिंग के विभिन्न स्थानों को सैनिटाइज़ किया गया, वहीँ कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वर्चुवल नारा प्रतियोजिता का आयोजन भी किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा इस सप्ताह में टाउनशिप के बाहर वाले मार्किट को भी पूर्णतः सैनिटाइज किया गया। आने वाले हफ्ते में एनटीपीसी टांडा आस पास के 25 गावों में वृहद् सैनिटाइजेशन करवाएगा जिससे की हमारे ग्रामीण लोग स्वच्छता के साथ कोविड-19 से लड़ सकें। स्वच्छता के प्रति व्यापक जागरूकता लाने के उद्देश्य से कक्षा-01 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिताएं (वर्चुवल) आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही कोविड के मानसिक दुष्प्रभावों को देखते हुए ‘मानसिक स्वच्छता एवं पोस्ट-कोविड वेलनेस’ के विषय पर एक प्रेरक वार्ता भी वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी।शिखा प्रसून कार्यपालक (नैगम संचार)
No comments so far.
Be first to leave comment below.