

एनटीपीसी टांडा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया गया वृहद सैनिटाइजेशन अभियान
अम्बेडकर नगरजिले May 22, 2021 Times Todays News 0


डॉक्टर मनीराम वर्मा
एनटीपीसी टांडा में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को सफल बनाने के उद्देश्य से दिनांक 16.05.2021 से 31.05.2021 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े का शुभारंभ परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री के० श्रीनिवास द्वारा स्वच्छ भारत निर्माण की वर्चुवल शपथ दिलाकर की गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज व्यापक अभियान चलाकर एनटीपीसी टाउनशिप के साथ ही मुख्य संयंत्र एवं प्रशासनिक भवन को सैनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड – 19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए नियमित रूप से सभी कार्यस्थलों एवं आवासीय परिसर को सैनिटाइज किया जाना नितान्त आवश्यक है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान परियोजना के आसपास अवस्थित गॉवों को सैनिटाइज किये जाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है, ताकि गाँवों में फैल रहे कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता प्रति व्यापक जनजागरूता लाने के उद्देश्य से कर्मचारियों के लिए नारा प्रतियोगिता तथा कक्षा-01 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिताएं (वर्चुवल) आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही प्रेरणादायक वर्चुवल संवाद भी स्थापित किये जाएंगे।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री राव ने सभी कर्मचारियों, संविदा श्रमिकों तथा केऔसुब के जवानों को कोविड-19 के प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किए जाने की अपील की ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.