

कोविड-19 के अन्तर्गत मरीजों के प्रति नवनिर्वाचित प्रधान तत्पर
अम्बेडकर नगरजिले May 21, 2021 Times Todays News 0


हरीलाल प्रजापति
अंम्बेडकर नगर
बसखारी अम्बेडकरनगर-विकास खण्ड बसखारी के अन्तर्गत ग्राम सभा लखनपुर में एक सप्ताह के अन्दर तकरीबन तीन ब्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।जिसमें (बकड़ापुर) एक पेसेंट आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी हैं। सभी मरीजों की स्थिति सामान्य व क्वारंटीन की स्थिति में है।उक्त ग्राम सभा के ग्राम पंचायत अध्यक्ष के द्वारा आज तीनों। लखनपुर में मठेलू नट, हरनीडीह में विमल पाण्डेय और बकड़ापुर में मंगला पाण्डेय की पत्नी जो कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी हैं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर घर जाकर मास्क,दवा का छिड़काव, सेनेटाइजर का। छिड़काव और गिलोय उपलब्ध करवाया गया।और सख्त लहजे में उक्त ग्राम सभा के सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई के बारे में भी आदेश दिये ।और इस कार्य से सभी ग्राम वासियों द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार नट की सराहना करते हुए मिले।
No comments so far.
Be first to leave comment below.